जीवन के पथ पर,
मैं आगे बढ़ता जाऊंगा।
मैं आगे बढ़ता जाऊंगा।
हताशा को पास न आने दूंगा,
मैं बढ़ता जाऊंगा,
मैं बढ़ता जाऊंगा,
मोल कितना जीवन का,
एहसान में चुकाऊंगा।
एहसान में चुकाऊंगा।
पथ हो यदि कठिन भी,
पथरीली राह पर चलता जाऊंगा,
पथरीली राह पर चलता जाऊंगा,
भयानक मोड़ पर भय नहीं,
मैं पार कर दिखाऊंगा।
मैं पार कर दिखाऊंगा।