जीवन का पथ



life mention

हार नहीं किसी काम की,
मैं विजेता कहलाऊंगा,
जीवन के पथ पर,
मैं आगे बढ़ता जाऊंगा।
हताशा को पास न आने दूंगा,
मैं बढ़ता जाऊंगा,
मोल कितना जीवन का,
एहसान में चुकाऊंगा।
पथ हो यदि कठिन भी,
पथरीली राह पर चलता जाऊंगा,
भयानक मोड़ पर भय नहीं,
मैं पार कर दिखाऊंगा।

-हरमिन्दर सिंह चाहल.

पिछली पोस्ट : दर्पण : चूल्हा

वृद्धग्राम की पोस्ट अपने इ.मेल में प्राप्त करें..
Enter your email address:


Delivered by FeedBurner