समय पत्रिका का नवंबर माह का अंक ‘नारी विशेषांक’ है।
समय पत्रिका एक गैर-व्यावसायिक ऑनलाइन पत्रिका है जिसका प्रकाशन वृद्धग्राम के सहयोग से किया जाता है। प्रत्येक अंक में समय पत्रिका की कोशिश रहती है कि पाठकों तक बेहतर सामग्री पहुंचे। इस बार नारी विशेषांक के लिए रचनायें प्रकाशित की जा रही हैं।
निम्न विषयों पर आप लेख आदि भेज सकते हैं:
नारी की मौजूदा स्थिति
नारी नहीं बेचारी
नारी और समाज
लोगों की महिलाओं के प्रति बदलती सोच
मेरी मां, बहन, बेटी
महिला सुरक्षा
पांच महिलायें जिनसे मुझे प्रेरणा मिली
मेरी दादी, मेरी नानी , आदि अनेक विषयों पर आप अपनी रचनायें भेज सकते हैं।
आप अपनी रचनायें हमें 10 अक्टूबर 2014 तक भेज सकते हैं।
रचनायें इस पते पर मेल कीजिये : gajrola@gmail.com
आपसे विनम्र निवेदन है कि अपनी रचनायें केवल यूनिकोड में भेजें।
सादर
समय पत्रिका टीम