उम्र

age_umar



मुरझाये फूलों की बरसात में अधूरापन जागा है,
स्नेह की प्यास का अमृत पीने की चाह है,
मन मंद है, मुस्कान कुंद है,
अधरों का सूखापन कुछ कह रहा,
किसी अंधेरी कोठरी के साये में,
चुपचाप, शिथिल सा, मैं अकेला,
खिड़की के पार कहीं से उजाला दिख रहा,
पार जाना है, पार पाना है,

उम्र को निचोड़ नहीं सकता,
सिर्फ बूढ़ी आंखों का सहारा है,
परख रहा जीवन की तंग गलियों को,
मैं सोच रहा कि क्या बहस करुं,
क्यों खुद में सिमट जाऊं?
ऐसा नहीं होगा,
न मैं होने दूंगा,

क्योंकि
जीवन को मैंने नहीं,
जीवन ने मुझे चुना है।

-हरमिन्दर सिंह चाहल.
(फेसबुक और ट्विटर पर वृद्धग्राम से जुड़ें)
हमें मेल करें इस पते : gajrola@gmail.com

पिछली पोस्ट पढ़ें :
अक्सर वही माहौल दोबारा दिखाई देता है
परिंदा
लोग
कांच का घर
मां का खत