परिंदा

parinda_chetan



शाम होते ही मेरे घर को लौट आता है।
एक परिंदा है जो मुझसे वफा निभाता है।

उसकी आवाज की बेशक मुझे पहचान नहीं,
प्यार के बोल मगर मुझको वो सुनाता है!

उसमें दिख जाती है, उस वक्त देखो माँ की झलक,
मुझको ठंडक के लिए, पंख जो फैलाता है।

लोग तो मिन्नतें करके भी छीनते सांसें,
ये परिंदा है जिसे, छल न कोई आता है।

कोई मजहब ही नहीं, सबके लिए अपना वो,
कभी मंदिर, कभी मस्जिद में घर बनाता है।

कभी तन्हाई में जो करता गुफ्तगू उससे,
अपनी पलकों को बड़े हौले से झुकाता हैं।

‘देव’ उस आदमी के हौंसले नहीं मरते,
वो परिंदो का हुनर, जिस किसी को आता है।

-चेतन रामकिशन ‘देव’
(फेसबुक और ट्विटर पर वृद्धग्राम से जुड़ें)
हमें मेल करें इस पते : gajrola@gmail.com

पिछली पोस्ट पढ़ें :
लोग
कांच का घर
मां का खत
जिंदगी मुस्करा रही
खुश हूं मैं, नहीं चाहिए खुशी