मन क्या कह रहा है,
कितना कुछ सह रहा है,
उफ! नहीं करता,
गम में बह रहा है,
गम में बह रहा है,
विचित्र संयोग है,
या किसी का वियोग है,
या किसी का वियोग है,
ठहरा, थमा, जा रहा है,
चुप्पी साधे, उदासी ओढ़े,
अश्रू बहा रहा है।
चुप्पी साधे, उदासी ओढ़े,
अश्रू बहा रहा है।
काया पुरानी करे तो क्या करे,
जीवन जिया जितना,
दूसरों के दुख-पीड़ा हरे,
अब न कोई अपना न पराया है,
पराजित, अपमानित जीवन,
अंतिम दिनों में पाया है।
जीवन जिया जितना,
दूसरों के दुख-पीड़ा हरे,
अब न कोई अपना न पराया है,
पराजित, अपमानित जीवन,
अंतिम दिनों में पाया है।
जाना है उस पार अब,
दिन पूरे होने वाले हैं,
काया-शरीर-देह,
सब उसके हवाले हैं।
दिन पूरे होने वाले हैं,
काया-शरीर-देह,
सब उसके हवाले हैं।
कहानी फिर शुरू होगी,
हां, नयी कहानी फिर शुरु होगी।
हां, नयी कहानी फिर शुरु होगी।
-हरमिन्दर सिंह चाहल.
पिछली पोस्ट : मेरी डायरी : अमरूद, प्रियंका और संस्कारी नेता