हौंसले के आगे सचमुच उम्र कोई मायने नहीं रखती। यह दिखा दिया एक वृद्ध ने जिन्होंने अपने 100वें जन्मदिन पर स्काइडाइविंग की।
कार्नेलिस नामक इस वृद्ध ने अपना 100वां जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने प्रिटोरिया पेराशूटिंग क्लब से पहली पैराशूट जंप कर सबको चौंका दिया। उनके साथ हांलाकि एक प्रोफेशनल मौजूद थे।