समय पत्रिका में रचनायें भेजने की अंतिम तिथि 10 अगस्त

samay patrika hindi

समय पत्रिका के सितम्बर अंक के लिए रचनायें भेजने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2014 है। आप अपनी रचनायें भेज सकते हैं। इस बार हमने समय पत्रिका के लिए कोई एक विषय नहीं रखा है। अगले अंक से हम नियमित काॅलम शुरु करने जा रहे हैं। कई सामाजिक विषय हैं जिनपर आप अपनी रचनायें भेज सकते हैं। परिवार, स्वास्थ्य, आदि पर भी समय पत्रिका सामग्री तैयार कर रहा है।

बहुत समय से विचार चल रहा है कि समय पत्रिका की अपनी बेवसाइट होनी चाहिए। आशा कि हम साल के अंत तक या उससे पहले समय पत्रिका की बेवसाइट लांच कर दें।

देर मत कीजिये जल्द ही अपनी रचनायें हमें भेजिये। हमारा इ.मेल पता है: gajrola@gmail.com


समय पत्रिका आॅनलाइन पढ़ सकते हैं इस पते से: http://issuu.com/vradhgram

-समय पत्रिका टीम